पिंपरी चिंचवड़ मनपा सभागृह नेता एकनाथ पवार का इस्तीफा

पिंपरी। सँवाददाता : पिंपरी चिंचवड़ शहर की सियासत में सोमवार को तब खलबली मच गई जब मनपा के सदन नेता (सभागृह नेता) एकनाथ पवार ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है। हालांकि पार्टी की आंतरिक गुटबाजी से परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया, ऐसा सियासी गलियारों में शोर है।

फरवरी 2017 में मनपा के आम चुनाव में पिंपरी चिंचवड़ शहर के इतिहास में मनपा पर पहली बार भाजपा का परचम लहराया। सत्ता स्थापना के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ पवार को पार्टी का पहला नेता चुना गया और वे गत तीन साल से सभागृह नेता की जिम्मेदारी बखूबी निभाते रहे। हालांकि महापौर और स्थायी समिति सभापति चुनावों के बाद उन्हें पद से हटाने की चर्चा जोरशोर में चली। मगर इसके बाद भी अपने पद पर कायम बने रहे पवार ने आज अचानक अपना इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया।

पवार ने अपने इस्तीफे की वजह को व्यक्तिगत बताते हुए कहा कि, वे निजी कारणों से इस्तीफा देने का मन बना चुके थे। बीते दिन उनकी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल से चर्चा हुई। उनसे ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन मजबूत बनाने के लिहाज से कार्यरत रहेंगे। खैर उन्होंने इस्तीफे की जो वजह बताई है वह किसी को हजम नहीं हो रही है।पवार के इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस्तीफे की एक वजह अगले माह होने जा रहे स्थायी समिति सभापति पद का चुनाव भी बताई जा रही है।