पिंपरी चिंचवड़ मनपा की अनावश्यक खरीदारी का सिलसिला जारी 

पिंपरी। महामारी काेराेना के संकटकाल में भी पिंपरी चिंचवड़ मनपा के अनावश्यक खरीदारी का सिलसिला शुरू ही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दाैरान मनपा का औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बंद रहने के बावजूद मनपा के केंद्रीय भांडार विभाग दाे ट्रेड्स (वायरमैन व इलेक्ट्रिशियन) के लिए 8 कराेड़ रुपये की सामग्री खरीदने की तैयारी में है। टूल किट्स इक्वीपमेंट मशीनरी के लिए टेंडर प्रक्रिया कार्यान्वित की गई है। काेराेना अवधि के दाैरान इस विभाग द्वारा अनावश्यक खरेदी का यह दूसरा मामला सामने आया है।
काेराेना के हालात में पिछले साल से सभी शैक्षणिक संस्थानाें, औद्याेगिक व्यावसायिक शिक्षा संस्थानाें व विभिन्न विभागाें काे बंद रखने के आदेश दिए गए। काेराेना संक्रमण की माैजूदा व्यापकता काे देखते हुए, विद्यार्थियाें की उपस्थिति में आईटीआई के शुरू हाेने काे लेकर संदेह है। ऐसी स्थिति में केंद्रीय भंडार विभाग मनपा के आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन और वायरमैन (विभाग अ और ब) के व्यवसाय के लिए आवश्यक टूल किट्स, इक्वीपमेंट व मशीनरी की खरीदी की तैयारी में है। सप्लाई कर ‘टर्नकी प्राेजेक्ट’ कार्यान्वित करने हेतु इच्छुक उत्पादिक कंपनी या सप्लायर्स से टेंडर मंगाते गए हैं।
इसके लिए मनपा की ओर से 6 कराेड़ 42 लाख 77 हजार 272 रुपये और 2 कराेड़ 1 लाख 77 हजार 422 रुपये के दो टेंडर जारी किये गए हैं। शहर के नागरिकाें के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च करने में मनपा काे आर्थिक परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है तथा दूसरी ओर स्कूल-काॅलेज व प्रशिक्षण संस्थाएं बंद रहने के बावजूद भंडार विभाग खरीदी कर रहा है। इस वजह से यह सवाल उठने लगा है कि, आखिर भंडार विभाग यह अनावश्यक खरीदी निश्चित रूप से किसके लिए कर रहा है? आखिरकार ये मनमानी कब तक चलती रहेगी।