11 मौतों के बाद पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने ली स्वाइन फ्लू की सुध

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

11 लोगों की जानें जाने के बाद देर से क्यों न हो पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने स्वाइन फ्लू के फैलाव की सुध ले ही ली। मंगलवार को मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल रॉय ने शहरवासियों से एच1 एन1 यानी स्वाइन फ्लू का प्रतिबंध करनेवाले टीके लगवाने की अपील की है। मनपा अस्पतालों, दवाखानों के अलावा निजी अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू प्रतिबंधात्मक टीके उपलब्ध रहने की जानकारी भी उन्होंने दी है।

[amazon_link asins=’B009DA69W6,B01ATRL5E8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’59c42647-b041-11e8-92f0-e92a35fd384b’]

पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पूरे राज्य में इस बीमारी का सबसे ज्यादा प्रकोप पिंपरी चिंचवड़ शहर में फैला हुआ है। राज्य में सर्वाधिक 11 मौतें भी यहीं हुई है। मंगलवार को भी चार नए मरीज मिले हैं। अब तक शहर में स्वाइन फ्लू के 73 मरीज मिले है। फिलहाल शहर के अलग- अलग अस्पतालों में चार संदिग्धों समेत 30 मरीजों का इलाज जारी है। इसमें से पांच मरीजों की हालत नाजुक रहने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

[amazon_link asins=’B018KII2SA,B008QE1OIO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4ecc6129-b041-11e8-b5bc-d130497385aa’]

मनपा के मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल रॉय ने आज स्वाइन फ्लू के मसले पर पहला बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि, सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द जैसी शिकायत रहने पर घरेलू नुस्खे आजमाने की बजाय तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। शंका होने पर टैमीफ्लू की खुराक लें। मनपा और निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के प्रतिबंधात्मक टीके उपलब्ध रहने की जानकारी देकर साल में एक बार ये टीके लगवाने की अपील भी उन्होंने की है।