पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त ने सभागृह में मांगी विपक्षी नेता से माफी

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक में मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर और विपक्षी दल के नेता दत्ता साने के बीच हुई कहासुनी से शुरू हुए विवाद पर आखिरकार पूर्ण विराम लग ही गया। पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त ने गुरुवार को सर्व साधारण सभा में विपक्ष के नेता से माफी मांग ली। ज्ञात हो कि आयुक्त ने साने को ‘अज्ञानी’ कहा था जिसपर से साने ने उनकी ‘हैसियत’ याद दिलाई थी। इस पर मनपा के सियासी गलियारों में काफी बवाल मचा रहा।

देखें वीडियो

पिंपरी-चिंचवड : आखिरकार कमिश्नर श्रावण हार्डिकर ने सभागृह से मांगी माफी

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01FM7GGFI,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e5388ae1-b1cd-11e8-b51f-673cefc68a01′]

मनपा आयुक्त द्वारा विपक्ष के नेता को अपमानित किये जाने की शिकायत को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवकों ने माथे पर काली फीत बांधकर सभागृह में प्रवेश किया। वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहब भोईर ने मनपा आयुक्त की कड़े शब्दों में निंदा की। शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने विपक्ष के नेता दत्ता साने और मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर दोनों से सभागृह में अपना पक्ष रखने की मांग की। इस पर साने ने स्मार्ट सिटी की बैठक में हुए पूरे घटनाक्रम को बयां किया। वहीं मनपा आयुक्त ने माफी मांग ली।

विज्ञापन

स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक में केंद्र सरकार की सोलर एनर्जी परियोजना से तैयार होने वाली बिजली साढ़े तीन रुपये प्रति यूनिट के दर से खरीदी जाएगी। यह जानकारी देने के बाद विपक्ष के नेता दत्ता साने ने 50 करोड़ की लागत से चलाई जा रही वेस्ट टू एनर्जी परियोजना में साढ़े पांच रुपये दर से बिजली खरीदने के फैसले की ओर ध्यानाकर्षित किया। इस पर आयुक्त ने दोनों परियोजनाएं अलग रहने का दावा करते हुए उन्हें सीधे अज्ञानी कह दिया। इस पर विपक्षी नेता भड़क गए और हमरी- तुमरी पर उतर आए। उन्होंने आयुक्त को यह कहकर उनकी हैसियत याद दिलाई कि, वे नौकर हैं और जनप्रतिनिधि शहर के विश्वस्त। उनसे बात करने का लहजा और ढंग सीखने की नसीहत भी दी।