पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी का 847 करोड़ का बजट मंजूर

पिंपले सौदागर व पिंपले गुरव में शुरू होगी ई स्कूटर योजना
पिंपरी। संवाददाता – केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गठित पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी लि. के निदेशक मंडल की बैठक संपन्न हुई। इसमें सन 2019-2020 इस वित्त वर्ष के लिए 847 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया। इसमें एरिया बेस डेवलपमेंट योजना में शामिल पिंपले सौदागर व पिंपले गुरव में ई स्कूटर और शहर के अन्य बचे हुए क्षेत्रों में साइकिल शेयरिंग योजना चलाने का फैसला किया गया है। मनपा की तरह स्मार्ट सिटी कंपनी का बजट भी शेष राशि का बजट है, इसमें 34 करोड़ रुपए की शेष राशि शामिल है।
मनपा मुख्यालय के आयुक्त दालन में  पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई। इसमें कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, स्मार्ट सिटी के निदेशक महापौर राहुल जाधव, सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिती अध्यक्षा ममता गायकवाड, विपक्ष के नेता दत्ता साने, निदेशक व नगरसेवक प्रमोद कुटे, सचिन चिखले, सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन पाटील, नीलकंठ पोमण, स्मार्ट सिटी के वित्तीय अधिकारी जितेंद्र कोलंबे आदि उपस्थित थे। इसके अलावा नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव व स्मार्ट सिटी कंपनी के अध्यक्ष डॉ. नितीन करीर हे वीडियो कॉन्फरसिंग के जरिए शामिल हुए। जबकि अन्य निदेशकों में से विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर, केंद्रीय गृहनिर्माण विभाग के सहसचिव आर.एस.सिंग, पीएमपीएमएल की अध्यक्षा व प्रबंध निदेशक नयना गुंडे अनुपस्थित रहे।
इस बैठक में पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी के निदेशक मंडल में शहर के पुलिस आयुक्त आर. के. पद्मनाभन की बतौर निदेशक के नियुक्ति की गई। एरिया बेस डेवलपमेंट के अंतर्गत पिंपले सौदागर, पिंपले गुरव परिसर की सड़कें, चौक आदि का सुशोभिकरण, सार्वजनिक स्वच्छतागृहों का निर्माण, दो उद्यानों का विकास करने के समेत 344 करोड़ रुपये के टेंडर मंजूर किये गए। पिंपले सौदागर, पिंपले गुरव परिसर में प्रायोगिक तत्व पर ई-स्कूटर परियोजना चलाने और शहर के अन्य हिस्सों में साईकल शेअरिंग योजना शुरू करने हेतु मान्यता दी गई। आठ दिनों में साइकिल शेयरिंग योजना शुरू करने का फैसला भी किया गया। भविष्य में स्किल डेवलपमेंट और नदी सुधार परियोजना के लिए कंपनी स्थापना करने की प्रक्रिया को भी मंजूरी मिल गई है। पैन सिटी अंतर्गत सिटी सर्विलन्स, सोल्यूशन, सीटी नेटवर्क, कंट्रोल एंड कमांड सेट्रल, स्मार्ट वॉटर, स्मार्ट नेटवर्क, स्मार्ट पार्किंग, स्मार्ट पर्यावरण, स्मार्ट मोबाईल ऐप संबन्धी 458 करोड़ रुपए के टेंडर और उसकी तकनिकी त्रुटियों के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई।