पिंपरी चिंचवड से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी भाजपा

3 नवंबर को निगड़ी में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ‘अटल संकल्प- 2019’ महासम्मेलन
पिंपरी। संवाददाता – शिवसेना के साथ जारी टकराव के चलते गठबंधन की घोषणा का इंतजार किये बिना भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनाव का बिगुल पिंपरी चिंचवड शहर जोकि शिवसेना के कब्जे में रहे मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शामिल है, से फूंका जा रहा है। आनेवाले 3 नवंबर को निगड़ी प्राधिकरण स्थित मदनलाल धींगरा मैदान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में ‘अटल संकल्प- 2019’ महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने चिंचवड में की।
एक लाख की भीड़ जुटाने का टार्गेट
ज्ञात हो कि आनेवाला लोकसभा चुनाव भाजपा स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के नाम से लड़ने का मन बना चुकी है। इसके लिए उनके नाम ‘अटल संकल्प- 2019’ से लोकसभा चुनाव क्षेत्रवार महासम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 3 नवंबर को पिंपरी चिंचवड शहर से की जा रही है। इस लिहाज से आज वाल्हेकरवाडी के आहेर गार्डन में मावल व शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी, नगरसेवक और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने एक लाख की भीड़ जुटाने का टार्गेट दिया है।
शिवसेना की सीटों पर दावा!
‘अटल संकल्प- 2019’ महासम्मेलन की शुरुआत के लिए पिंपरी चिंचवड शहर को चुने जाने का मतलब गत 10 सालों से शिवसेना के कब्जेवाले मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र पर दावा करने और शिवसेना के साथ गठबंधन न होने से जोड़ा जा रहा है। इस बारे में पूछने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि, शिवसेना हमारा मित्र दल है, चुनावी तैयारियों के लिहाज से उसने भी भाजपा के वर्चस्ववाले चुनाव क्षेत्र में सभाएं आयोजित की है। अभी गठबंधन के लिहाज से बैठक या चर्चा शुरू नहीं हुई है। गठबंधन या सीटों के बंटवारे तक चुनाव की तैयारियां रोकी नहीं जा सकती। अगर बंटवारे में मावल, शिरूर की सीटें शिवसेना के खेमे में जाती है तो हमारी तैयारियों का फायदा उसे मिलेगा। अगर सीटें हमें मिलती है तो उनकी तैयारियों का लाभ हमें मिलेगा। समविचारी पार्टियों के साथ गठबंधन होना चाहिए यह विचारधारा भाजपा की भी है।
जगताप- लांडगे के मंत्री पद पर चुप्पी
शिवसेना ने भाजपा के राममंदिर के मुद्दे को ‘हाईजैक’ किये जाने की चर्चा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मित्र दल भी हमारे रास्ते पर चल रहा है, इसकी हमें खुशी है। मंत्रिमंडल विस्तार में पिंपरी चिंचवड के विधायकों को मौका मिलेगा या नहीं? विधानसभा की दो सीटों के साथ पिंपरी चिंचवड मनपा में भाजपा की सत्ता लाने के बदले में विधायक लक्ष्मण जगताप और महेश लांडगे में से किसी एक को मंत्री पद देने की बात भी कही गई थी। इस बारे में पूछने पर उन्होंने मंत्रिमंडल का विस्तार निश्चित है और योग्य लोगों को योग्य अवसर मिलेंगे, यह दो टूक जवाब देकर चुप्पी साध ली। इस संवाददाता सम्मेलन में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री दिलीप कांबले, महापौर राहुल जाधव, सांसद अमर साबले, विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, बाला भेगडे, विजय काले, सुरेश हलवनकर, प्रशांत ठाकूर, बाबुराव पाचर्णे, एड सचिन पटवर्धन, आजमभाई पानसरे, महापौर राहुल जाधव, सभागृह नेता एकनाथ पवार, उमा खापरे, तलेगांव की नगराध्यक्षा चित्रा जगनाडे, बाबू नायर आदि उपस्थित थे।