अब पिंपरी चिंचवड़ के अवैध होटलों की आएगी शामत!

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
हिंजवड़ी में ट्रैफिक सुधार के साथ अनुशासनहीन ट्रैफिक को अनुशासनबद्ध बनाने के लिहाज से कड़े कदम उठाने के बाद अब अवैध होटलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू होने के आसार हैं। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नर आरके पद्मनाभन ने इसके संकेत दिए हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि शहर में अवैध रूप से शराब बिक्री, देर रात तक खुले रहनेवाले होटलों की शामत आएगी।

असल में शहर के होटल, रेस्टोरेंट मालिकों और चालकों की समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित करने के लिहाज से पिंपरी चिंचवड़ होटल एन्ड रेस्टोरेंट असोसिएशन ने प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर आरके पद्मनाभन से मुलाकात की। इसमें उन्होंने अवैध होटलों के खिलाफ शिकायत की। इस पर पुलिस कमिश्नर ने अवैध होटलों के खिलाफ जल्द कार्रवाई शुरू करने का भरोसा दिलाया।
[amazon_link asins=’B076H51BL9,B019MQLUZG,B07B6DM75J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f840a4f2-b7e5-11e8-b999-9ba130633105′]
इस बैठक में होटलों के समय, कानून- व्यवस्था, वैध- अवैध होटल, होटल में ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले हंगामे और झगड़ों के हालात में पुलिस से मिलने वाले सहयोग आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। आयुक्तालय के सभी पुलिस थानों की सीमावार होटल, रेस्टोरेंट मालिक व चालकों की समस्याओं का वर्गीकरण कर संयुक्त रिपोर्ट मंगाने और उन्हें सुलझाने की कार्यवाही करने का आश्वासन भी उन्होंने बैठक में दिया।
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरन्द रानडे, असोसिएशन के अध्यक्ष पद्मनाभ शेट्टी, पदाधिकारी रमेश तापकिर, गोविंद पानसरे, महेश हेगड़े, हर्षल शेट्टी, सत्यविजय तैलंग आदि मौजूद थे।