15 अगस्त से शुरू होगा पिंपरी चिंचवड़ का नया पुलिस आयुक्तालय

 पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन
 
अधिसूचना जारी; जोन 3 डीसीपी ऑफिस से चलेगा कामकाज
लंबे अरसे से की जा रही मांग के चलते पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय की घोषणा के बाद 15 अगस्त से इसका कामकाज शुरू होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ने ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद शुक्रवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी की गई। चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क स्थित स्कूल इमारत का काम पूरा होने तक चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर से नए आयुक्तालय का कामकाज शुरू करने की कोशिश शुरू थी। मगर अब चिंचवड़ में ही पुणे पुलिस आयुक्तालय के जोन 3 के ऑफिस से नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज चलाया जाएगा।
 [amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’fd3a532c-9c98-11e8-85c5-f568747c75e7′]
प्रेमलोक पार्क की स्कूल इमारत, जहाँ स्थायी रूप से आयुक्तालय के निर्माण होने तक पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरु किया जाना है, का अधूरा काम पूरा होने तक दूसरे विकल्प खोजे जा रहे हैं। इस विकल्प में चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर की इमारत को भी शामिल किया गया। पुलिस विभाग 15 अगस्त के मुहूर्त को चूकने नहीं देना चाहता। प्रेमलोक पार्क में स्कूल इमारत में आयुक्तालय के अधूरे काम को जल्द पूरा कर मुख्यमंत्री के हाथों उदघाटन का नियोजन किया जा रहा है। ऑटो क्लस्टर की इमारत में वायरलेस सिस्टम जोड़ने और अन्य दिक्कतों के चलते पिंपरी चिंचवड़ के पहले पुलिस कमिश्नर आरके पद्मनाभन ने जोन 3 के डीसीपी कार्यालय से कामकाज शुरू करने का निश्चय किया है।
आयुक्तालय मंजूर होने के बाद उसे कब से कार्यान्वित किया जाना है, इसकी अधिसूचना अभी जारी होनी बाकी थी। आज शाम इसकी अधिसूचना जारी की गई, जिसके बाद 15 अगस्त से नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू होना तय हो गया है।इसके लिए पुलिस कमिश्नर पद्मनाभन मुंबई में जमे हुए हैं। यह अधिसूचना जारी करने के अलावा अन्य प्रशासकीय जरुरतों की पूर्तता के लिए भी वे खुद प्रयासरत थे। उनकी कोशिश यही थी कि 15 अगस्त से आयुक्तालय का काम शुरू हो। बीते आठ दिन से जोन 3 के डीसीपी ऑफिस से नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू है। प्रेमलोक पार्क की स्कूल इमारत का काम पूरा होने तक जोन 3 के ऑफिस से ही पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू हो सके इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। तीन मंजिला जोन 3 डीसीपी ऑफिस इमारत की पहली मंजिल पर कमिश्नर पद्मनाभन, दूसरी मंजिल पर एडिशनल कमिश्नर मकरंद रानडे का ऑफिस होगा। डीसीपी के लिए तीसरी मंजिल के साथ ही मनपा या दूसरी निजी जगह की तलाश भी जारी है।