आर्थिक संकट से उबरने पिंपरी मनपा जारी करेगी 200 करोड़ के बॉन्ड

संवाददाता, पिंपरी। कभी समस्त एशिया द्वीप में सबसे अमीर कहलाने वाली पिंपरी चिंचवड़ मनपा आर्थिक संकटों से जूझ रही है। इस संकट से उबरने के लिए मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है। इसके पहले चरण में 200 करोड़ रुपए के बॉन्ड ओपन मार्केट में जारी किए जाएंगे। इसके लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड नामक कंपनी को बतौर सलाहकार के नियुक्त किया जा रहा है। उसे कुल बॉन्ड के 0.10 फीसद दर से मेहनताना देने का फैसला किया गया है।
राज्य में पिछले डेढ़ महीने से तालाबंदी जैसी पाबंदियों के कारण मनपा का कर राजस्व प्रभावित हुआ है। राजस्व की कमी में धन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आयुक्त ने बॉन्ड के विकल्प को चुना है।  सरकारी बांड पूंजी बाजार में एक महत्वपूर्ण निवेश साधन हैं। पिछले साल अचानक परिसमापन की घोषणा के बाद शेयर बाजार ढह गया और देश में वित्तीय संस्थानों और निवेशकों ने उस समय एक सुरक्षित आश्रय के रूप में ऋण बॉन्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया, जिसे अच्छी तवज्जो भी मिली। पिंपरी चिंचवड़ जैसे औद्योगिक व वित्तीय दृष्टि से उन्नत समझे जानेवाली मनपा की रेटिंग कैपिटल मार्केट में औरों से बेहतर रहने से बॉन्ड यह एक अच्छा विकल्प साबित होने की उम्मीद है।
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने शहर के विकास के संबंध में विभिन्न परियोजनाओं की योजना बनाई है। इसके लिए बड़ी रकम जुटानी होगी। इसके लिए प्रशासन बांड और कर्ज के विकल्पों पर विचार कर रहा है।  इस काम के लिए केंद्र सरकार ने तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए मर्चेंट बैंकर या फंड अरेंजर को तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है। इसमें मर्चेंट बैंकर के रूप में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड शामिल है। मर्चेंट बैंकर मनपा को पूंजी बाजार से प्रतिभूतियां जुटाने में मदद करते हैं। ट्रस्टी, रजिस्ट्रार, कानूनी सलाह भी देते हैं। इस सिलसिले में एसबीआई कैपिटल मार्केट ल लिमिटेड ने खुले बाजार से बांड जुटाने के लिए मनपा को पत्र भेजा है। आयुक्त ने उल्लेख किया है कि धन जुटाने के बाद ही मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले यह मर्चेंट बैंकर चार मनपा को कर्ज जुटाने में मदद कर चुका है। उनके पास 1095 करोड़ रुपये के बॉन्ड जुटाने का अनुभव है।
स्वास्थ्य सेवा हेतु जारी होगा ‘सोशल इम्पैक्ट बॉन्ड’
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा एक ‘सोशल इंपैक्ट बांड’ स्थापित करेगा। मनपा और यूएनडीपी ने देश के पहले ‘सामाजिक प्रभाव बांड’ के डिजाइन और कार्यान्वयन पर चर्चा शुरू कर दी है। यूएनडीपी संयुक्त राष्ट्र के तहत एक प्रमुख बहुपक्षीय विकास एजेंसी है।  स्वास्थ्य केन्द्रों का सशक्तिकरण कार्य का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। पिंपरी मनपा केंद्र सरकार की आजीवन भारत योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को निवारक देखभाल केंद्रों में बदलने की प्रक्रिया में है।

कुछ अस्पतालों को गैर-संचारी रोगों के लिए विशेष उपचार केंद्रों (एनसीडी) में बदलने की योजना है। मनपा नागरिकों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में सुधार के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रणालियों की स्थापना, प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के मानकीकरण में निवेश करेगा। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण पर ‘सोशल इंपैक्ट बांड’ दृष्टिकोण का सकारात्मक प्रभाव माना जा रहा है। आयुक्त राजेश पाटिल का दावा है कि यह निवेश मॉडल अभिनव दृष्टिकोण और अनुकूलन प्रबंधन को सक्षम बनाता है।