प्लास्टिक बंदी: पहले ही दिन पुणे में 3.70 लाख, पिंपरी चिंचवड़ में 80 हजार, नासिक में 3.6 लाख का जुर्माना वसूला

पुणे/पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शनिवार से पूरे राज्य में प्लास्टिक इस्तेमाल पर लगाई गई पाबंदी की कड़ाई से अमलबाजी शुरू की गई है। आज पहले ही दिन पुणे शहर में तीन लाख 70 हजार रुपए और पिंपरी चिंचवड़ शहर में 80 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।वहीं नासिक मनपा ने 72 लोगों से 3.6 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। पहले ही दिन से शुरू की गई कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में खलबली मच गई है।

23 मार्च को राज्य सरकार ने एक बार इस्तेमाल करने वाली प्लास्टिक की थैलियों, चम्मच, प्लेट, पीईटी और पीईटीई बोतल जैसे प्लास्टिक और थर्मोकोल जैसी चीजों के उत्पादन, इस्तेमाल, बिक्री, वितरण और प्लास्टिक सामग्री के भंडारण पर रोक लगा दी थी। स्टॉक खत्म करने के लिए 22 जून तक तय की गई मियाद के बाद शनिवार से पूरे राज्य में इसकी कड़ाई से अमलबाजी शुरू कर दी गई है। स्थानीय निकायों ने स्पेशल टीमें गठित कर दुकानों, बाजारों, मंडियों में जांच अभियान चला कर प्लास्टिक जब्त करने व जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र राज्य सरकार की अधिसूचना के तहत प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर पहली बार 5 हजार रुपये का जुर्माना, दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये और तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना और तीन महीने की जेल की सजा होगी। दिनभर में पुणे मनपा ने कुल 8711 किलो और पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने 115 किलो प्लास्टिक की कैरीबैग, वस्तुओं व थर्माकोल की वस्तुएं जब्त की है। पुणे में तीन लाख 70 हजार रुपए और पिंपरी चिंचवड़ में 80 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। यहाँ नासिक में भी छह क्षेत्रीय कार्यालय के परिक्षेत्रों में जोरदार कार्रवाई कर तीन लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।