इलास्टिक से खेलना पड़ा महंगा; 8 वर्षीय बालक की गले में फांसी लगकर मौत

पुणे: पुणेसमाचार आॅनलाइन

पुणे के निगड़ी में एक आठ वर्षीय बच्चे की इलास्टिक से खेलतें हुए फांसी लग कर मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर 4 बजे करीब घटी है।

जानकारी के अनुसार, नकुल कुलकर्णी निगड़ी के सिद्धि विनायक नगरी (अप्पूघर परिसर) में अपने दादा-दादी के घर रहने आया था।  दादा दादी घर मे सामने की रूम में बैठे थे। तभी घर के दूसरे कमरे में नकुल इलास्टिक के साथ स्टंट कर रहा था। इसी दौरान इलास्टिक गले में फस कर नकुल की दर्दनाक मौत हुई हैं। काफी देर तक नकुल की की हलचल ना होने से दादा दादी ने नकुल के कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन नकुल का कोई प्रतिसाद ना आने की वजहसे दरवाजा तोड़ने के नाद घटना उजागर हुई। घटना के बाद देहूरोड पुलिस घटनास्थल दाखिल हुए।