खेलो इंडिया यूथ गेम्स : महक और जील पर होगी सबकी निगाहें

पुणे, 8 जनवरी (आईएएनएस)- दो बार की राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकीं मध्य प्रदेश की टेनिस खिलाड़ी महक जैन और गुजरात की जील देसाई जब खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी तो सबकी नजरें इस मैच पर टिकी होंगी।

महक और जील इस सप्ताह के आखिर में यहां बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी। इंदौर की 17 वर्षीय महक दो बार राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी है और वह जील से कहीं ज्यादा अनुभवी हैं।

महक और जील के अलावा राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन हुमेरा शेख (तेलंगाना), श्रीवली रश्मिका, शिवानी अमीनेनी, काव्य साहनी, वेदेही चौधरी और सालसा अहेर (महाराष्ट) भी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करने उतरेंगी।

पुरुष वर्ग में मनीष सुरेशकुमार, नितिन सिन्हा, आर्यन गोवेस, सिद्धांत बांथिया, सचित शर्मा और इशाक इकबाल भी इसमें भाग लेने जा रहे हैं।

अंडर-17 वर्ग में कृष पटेल, डेनिम यादव, सुशांत डबास, दिवेश गहलोत, अजय मलिक और देव जेविया जबकि लड़कियों के वर्ग में गार्गी पवार, विपाशा मेहरा, श्रान्या गावरे, भक्ति शाह और सुदिप्ता सेंथिलकुमार भी इसमें उतरने जा रही हैं।