PM किसान सम्मान स्कीम: राजस्थान के 5.94 लाख किसानों के खातों में पहुंचे 118 करोड़ रुपए, 2000 रुपए की चौथी किश्त मिली

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  किसानों के हितों के लिए शुरू की गई मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ से देश के करोड़ों किसान लाभान्वित हुए हैं. अब इस स्कीम की चौथी क़िस्त राजस्थान के किसानों के अकाउंट में जमा करा दी गई है. केंद्र द्वारा हाल ही में राजस्थान के 5.94 लाख किसानों को चौथी क़िस्त के रूप में 2000-2000 रुपए दिए गए हैं.

सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि, इस स्कीम के अंतर्गत 5 लाख 94 हजार 694 किसानों के अकाउंट में 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपये जमा कराए गए हैं.

इससे पहले योजना की पहली किश्त में 47.09 लाख किसानों, द्वितीय किश्त में 46.06 लाख तथा तीसरी किश्त में 36.34 लाख रुपए की राशि किसानों के खातों में जमा हो चुकी है. डॉ. नीरज के मुताबिक, राज्य के किसानों को योजना की चार किश्तों के तौर पर अब तक कुल 3073.14 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चूका है.

बता दें कि इस योजना के तहत देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में सरकार ने 2000-2000  रुपये जमा कराए हैं, जिसका मकसद उन्हें खेती के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है.

यदि आपके खाते में नहीं जमा हुए पैसे तो यहां करें शिकायत…

अगर आपके खाते में इस योजना की किश्त नहीं पहुंची है, तो सबसे पहले आपके अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करें. यदि वें आपकी समस्या नहीं सुनते हैं, तो आप इस योजना से जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं. ध्यान रहें कि आप सिर्फ सोमवार से शुक्रवार के बीच ही  पीएम-किसान हेल्प डेस्क के ई-मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.

अगर यहां से भी आपकी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो इस फोन नंबर 011-23381092  पर संपर्क करके अपनी समस्या बताएं.

इसके अलावा आप योजना के वेलफेयर सेक्शन फोन नंबर 011-23382401 पर भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं ई-मेल आईडी  [email protected] पर मेल करके, शिकायत भी दर्ज की जा सकती है.