प्रधानमंत्री ने पिंपरी चिंचवड के कार्यकर्ताओं से साधा ‘लाइव’ संवाद

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भाजपा के पिंपरी चिंचवड शहर के नेताओं व कार्यकर्ताओं से ‘लाइव’ संवाद साधा। पिंपरी चिंचवड के समावेश वाले मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में कहीं भी भाजपा का प्रत्याशी नहीं है। शिवसेना के कब्जे वाले इन चुनाव क्षेत्रों के मौजूदा सांसद व प्रत्याशियों के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं का ’36’ का आंकड़ा है। नतीजन भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा। हालांकि आज पिंपरी के मोरवाड़ी स्थित भाजपा के शहर कार्यालय में प्रधानमंत्री के संवाद ने कार्यकर्ताओं में जान फूंक दी।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, केवल मैं नहीं देश और समाज के हित में काम करने वाला हर देशवासी चौकीदार है। देश की जनता चौकीदार के साथ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने की कतार में खड़े थे। इस चुनाव में यह कतार थोड़ी बड़ी हो गई है। मगर मैं कभी भी देश की जनता के पैसों पर ‘हाथ’ साफ करने नहीं दूंगा। फायदे- नुकसान का विचार कर कोई फैसला करना या देश चलाना होता तो देश में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत नहीं थी। संपूर्ण बहुमत वाली सरकार देश के लिए बड़ी ताकत होती है। आज पूरी दुनिया में भारत की आवाज सुनी जाती है। इसके लिए नरेंद्र मोदी की बजाय संपूर्ण बहुमत वाली सरकार ज्यादा जिम्मेदार है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पिंपरी चिंचवड भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप, राज्यसभा सांसद अमर साबले, पिंपरी चिंचवड मनपा सभागृह नेता एकनाथ पवार, भाजपा के शहर महासचिव सारंग कामतेकर, अमोल थोरात, उमा खापरे आदि समेत अन्य आला नेता, पदाधिकारी मौजूद थे।