पीएम मोदी ने इमरान खान को दी बधाई, पर बातचीत का प्रस्ताव नहीं

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई जरूर दी है, लेकिन इस चिट्ठी में दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। पीएम मोदी ने इमरान खान को लिखी चिट्ठी में कहा है कि हम पड़ोसी के साथ अच्छे संबंधों के पक्षधर हैं। हमें दोनों देशों के बीच सृजनात्मक तथा सार्थक संबंधों की दिशा में देखना चाहिए।
 [amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5e77e6ce-a45d-11e8-87e7-c53bc6b186ae’]
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम इमरान खान को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरुआत के संकेत दिए हैं। उनके इस दावे को भारत ने खारिज कर दिया।
पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद राष्ट्र के नाम करीब एक घंटे के भाषण में इमरान खान ने पाकिस्तान की विदेश नीति के संबंध में कहा कि पाकिस्तान को अपने सभी पड़ोसियों के साथ बेहतरीन रिश्ते बनाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा मैंने सभी पड़ोसी देशों से बात की है और इंशा अल्लाह हम सभी के साथ अपने संबंध सुधार लेंगे। पड़ोसियों के साथ शांति बनाए बिना हम देश में शांति नहीं ला सकते।