PM Modi New Scheme | मोदी सरकार की नई योजना : दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचानेवाले को मिलेगा 5000 हजार रुपये इनाम

नई दिल्ली (New Delhi) : सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल लोगों को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचानेवाले के लिए एक खास योजना (PM Modi New Scheme) शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत संबंधित को मदद करनेवाले व्यक्ति को 5000 रुपये का इनाम (PM Modi New Scheme) दिया जाएगा, ऐसा सड़क परिवहन (Ministry of Road Transport) और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) ने कहा है।

 

इस संदर्भ में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेश के मुख्य सचिव और परिवहन सचिव को पत्र लिखा है। यह योजना (PM Modi New Scheme) 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक लागू होगा, ऐसा कहा गया है।

 

मंत्रालय  (Ministry) ने सोमवार को प्रमाणिक रूप से मदद करनेवालों को इनाम देने के इस योजना के संदर्भ में नियमवाली भी जारी की गई है। मंत्रालय ने कहा है कि अपातकाल की स्थिति में सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) को मदद करने के लिए आम नागरिक को प्रोत्साहन देना ही इस योजना का उद्देश्य है।

 

इस योजना के अंतर्गत संबंधित को मदद करनेवाले व्यक्ति को नकद पुरस्कार के साथ ही एक प्रमाणपत्र (Certificate) भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे ज्यादा प्रमाणिक रूप से मदद करनेवालों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा, ऐसा मंत्रालय ने कहा है।

 

Rain Alert | रात में पुणे में हुई बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त , अगले 4 दिन इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

MPSC Prelims Exam | राज्य सेवा पूर्व परीक्षा की तारीख घोषित