नरेंद्र मोदी ने किया रावण पुतला का दहन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देशभर में विजयादशमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे। लवकुश रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित किया और इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रामलीला के पात्रों का तिलक किया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर छोड़कर रावण का पुतला दहन किया।

इस दौरान मंच पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। पुतला दहन से पहले राष्ट्रपति ने देशवासियों को विजयदशमी की बधाई दिए। इन दौरान उन्होंने कहा कि, अनैतिक कार्यों के कारण रावण का दहन होता है। विजयदशमी का पर्व नैतिकता और सदाचार की विजय का पर्व है और भगवान राम आज भी प्रासंगिक हैं। आगे उन्होंने कहा कि, दशहरा सदाचार और मर्यादापूर्ण व्यवहार की प्रेरणा देता है। रावण के पुतले के साथ अहंकार, आतंकवाद और अन्य बुराईयों का भी दहन करें।

रामलीला मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकरण तीनों के पुतले को सजाकर खड़ा कर दिया गया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर छोड़ने के बाद रावण का दहन किया गया।