प्रधानमंत्री झारखंड के पलामू में बांध, सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

रांची, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के पलामू जिले में पांच जनवरी को बांध व सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, “प्रधानमंत्री मंडल बांध की आधारशिला रखेंगे, जो कि वर्ष 1972 से लंबित है। बांध का निर्माण 2,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।”

दास ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए साबरमती नदी से कच्छ क्षेत्र में पाइपलाइन के जरिए पानी लाने का काम किया था और वही मॉडल राज्य में लागू किया जाएगा। पलामू और गढ़वा जिले में पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सोन नदी से पानी लाया जाएगा।”

मोदी इसके अलावा 1,138 करोड़ रुपये की पाइपलाइन पेयजल और सिचाई परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

दास ने कहा, “सुजलाम सुफलाम योजना के तहत सूखे की समस्या से निपटने के लिए, राज्य में 5,000 तलाब बनाए जाएंगे, जिसके लिए समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके हैं और इस परियोजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा उसी दिन की जाएगी।”