पीएमपीएमएल को संचालन घाटा पूरा करने के मिलेंगे 7.50 करोड़

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  पीएमपीएमएल (पुणे महानगर परिवहन लि) को संचालन घाटा पूरा करने के लिए साढ़े सात करोड़ रुपए की निधि देने का फैसला शनिवार को संपन्न हुई पिंपरी चिंचवड़ मनपा की स्थायी समिति की सभा में किया गया। इस सभा में विविध विकास विषयक 21 करोड़ 69 लाख 40 हजार रुपए का खर्च मंजूर किया गया। सभा की अध्यक्षता स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी ने की।
इस सभा में पीएमपीएमएल को संचालन घाटा पूरा करने के लिए साढ़े सात करोड़ रुपए देने के अलावा बोपखेल परिसर में रोड डामरीकरण के लिए 49 लाख 97 हजार रुपए, दिघी परिसर में रोड डामरीकरण के लिए 49 लाख 97 हजार रुपए, तलवड़े परिसर में रोड के खड़ी व मुरूमीकरण के लिए 44 लाख 99 हजार रुपए, उद्यम नगर में पेविंग ब्लॉक लगाने के लिए 43 लाख 74 हजार रुपए, प्रभाग नँबर 8 में फुटपाथ दुरुस्त करने के लिए 43 लाख 72 हजार रुपए, प्रभाग क्रमांक 6 में 41 लाख 68 हजार रुपए का खर्च मंजूर किया गया।