पीएमआरडीए की मेट्रो हिंजवड़ी से फुरसुंगी तक चलेगी : किरण गित्ते

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के मेट्रो हिंजवड़ी से फुरसुंगी तक चलेगी. इसके लिए विस्तृत प्रोजेक्ट दिल्‍ली मेट्रो ने तैयार किया है. दिसंबर में होने वाली प्राधिकरण की बैठक में शिवाजीनगर से फुरसुंगी 12 किलोमीटर के मेट्रो मार्ग को मंजूरी मिलेगी. यह जानकारी प्राधिकरण के कमिश्‍नर किरण गित्ते ने दी.

पीएमआरडीए ने हिंजवड़ी से शिवाजीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट का प्रत्यक्ष काम जनवरी से शुरू होगा. इस बीच शिवाजीनगर से यह मेट्रो हड़पसर लाने की मांग की जा रही है. प्राधिकरण ने शहर भर में मेट्रो का जाल बिछाने का निर्णय लिया है. हड़पसर क्षेत्र की जनसंख्या काफी अधिक है. इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग नौकरी के लिए शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र और हिंजवड़ी जाते हैं. इसलिए हिंजवड़ी-शिवाजीनगर-हड़पसर-फुरसुंगी तक मेट्रो मार्ग का निर्णय लिया गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हड़पसर तक मेट्रो लाने की घोषणा की. इसलिए हिंजवड़ी से फुरसंगी तक मेट्रो बनने पर मुहर लग गई है.

इस विषय में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के कमिश्‍नर किरण गित्ते ने कहा कि हिंजवड़ी से शिवाजीनगर के 23 किलोमीटर का मेट्रो मार्ग होगा. यह मेट्रो शिवाजीनगर में महामेट्रो से जुड़ेगी. शिवाजीनगर से हड़पसर के बीच मेट्रो मार्ग होगा. इस मार्ग में 11 स्टेशन होंगे. इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है. दिसंबर में प्राधिकरण की बैठक में इस मेट्रो मार्ग को मंजूरी मिलेगी. इस मार्ग में 57 मेट्रो टे्रनें चलेगी.

शिवाजीनगर से फुरसुंगी के बीच ऐसी होगी मेट्रो लाइन
शिवाजीनगर (कोर्ट) -रेलवे कॉलोनी, एमजी रोड, फैशन स्ट्रीट, मंमादेवी चौक, रेसकोर्स, कालूबाई चौक, वैदवाड़ी, हडपसर फाटा, हड़पसर बस डिपो, ग्लाइडिंग सेंटर, फुरसुंगी आईटी पार्क व सुलभ गार्डन.

विज्ञापन