वडमुखवाडी में विषबाधा, दोनों लोगों की तबीयत चिंताजनक

पिंपरी-चिंचवड : समाचार ऑनलाइन – सुबह के दौरान ब्रेकफास्ट करने के बाद एक ही परिवार के पांच लोगों को विषबाधा होने की घटना हुई, इन सभी को हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया है। यह घटना वडमुखवाडी में रविवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब घटी।
शिवलिगप्पा आरलीगिड (65), शांताबाई आरलीगिड (60), कलप्पा शिवलिगप्पा आरलीगिड (35), धनश्री कलप्पा आरलीगिड (6) व वीरभद्र परतबाधि (26) इन सभी को फूड पाइजनिंग हुआ है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आरलीगिड परिवार ने रविवार की सुबह ब्रेकफास्ट करने के लिए उपीट बनाया था। साथ ही पीने के लिए बाहर से मठा लिया था। नाश्ता करने के बाद शिवलिगप्पा व शांताबाई सो गए। इस दौरान दोपहर को दोनों को चक्कर आने लगा और उल्टी होने लगी थी। कुछ देर बाद घर के सभी लोगों को तकलीफ होने लगी थी। इस बारे में उन्होंने तुरंत अपने एक रिश्तेदार को फोन कर जानकारी दी।

रिश्तेदार ने तुरंत चार बजे के करीब पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। उसके बाद शिवलिगप्पा व शांताबाई की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। खाने से विषबाधा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। विषबाधा किस खाने से हुई, इस बात की जांच की जा रही है।