पोलादपुर हादसा: सभी शव निकालने के बाद बचाव कार्य रोका गया 

रायगढ़ | समाचार ऑनलाइन

रायगढ़ ज़िले के पोलादपुर के पास शनिवार को हुए हादसे के सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसी के साथ बचाव कार्य रोक दिया गया है। गौरतलब है कि आंबेनली घाट के पास एक निजी बस 500 फीट नीचे खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में केवल एक शख्स जिंदा बचा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), आरसीएफ और स्थानीय ट्रेकर्स ने संयुक्त रूप से राहत-बचाव कार्य शुरू किया था, जिसे सभी शव बाहर निकाले जाने के बाद रविवार को रोक दिया गया है।

[amazon_link asins=’B01IZPYFLG,B01F5JPWLC,B01FPJK85M’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6130bb0e-9320-11e8-824a-edf764e4d917′]

शनिवार देर रात तक 21 शवों को बाहर निकाल लिया गया था। अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आई रहीं थीं, इसलिए आज सुबह फिर से शवों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया। बस में सवार सभी लोग दापोली कोंकण कृषि विद्यापीठ के कर्मचारी थे और पिकनिक मानाने के लिए महाबलेश्वर जा रहे थे। इस हादसे में तीन कृषि अधीक्षक, चार सहायक अधीक्षक, नौ वरिष्ठ लिपिक, 11 कनिष्ठ लिपिक, एक लैब बॉय और दो चालकों सहित कुल 30 लोगों की मौत हो गई।