कोरेगांव पार्क में पार्किंग में स्थित होटलों पर पुलिस की कार्रवाई

पुणे । समाचार ऑनलाइन

कोरेगांव पार्क में होटल मालिक और चालक यह पार्किंग क्षेत्र में बार चलाते हैं। जिसके चलते बार में आनेवाले लोग गाड़ियां रोड पर पार्किंग करते हैं। साथ ही रात 10 बजे के बाद स्पीकर शुरू रखते हैं। ऐसी शिकायत स्थानिक नागरिकों ने की थी। उसके बाद से पुलिस ने 96 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 19 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही पार्किंग में चल रहे होटलों का अतिक्रमण पुणे महानगरपालिका के अतिक्रमण विभाग को बताकर हटाया गया है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5e59ae87-c0d6-11e8-b415-f1af72c5e834′]
कोरेगावं पार्क स्थित लेन नं. 5, 6 व 7 के होटल व्यवसायिक रात डेढ़ बजे के करीब होटल शुरू रखते हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक काफी जाम हो जाता है। देर रात स्पीकर बजाए जाने की वजह से नागरिकों की खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बार बार सूचना देने के बाद भी होटल व्यापारी नजरअंदाज करते हैं। देर रात तक शुरू होटल के बाहर आड़ी टेढ़ी गाड़ी पार्क की जाती है। साथ ही फुटपाथ और सड़क पर गाड़ियां पार्क की जाती हैं। आखिरकार नागरिकों ने लिखित शिकायत पुलिस को की।
[amazon_link asins=’B019XSHB7O,B07CQTZ9F1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’71604938-c0d6-11e8-930f-f59d9d219511′]

परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंह, लष्कर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयश्री गायकवाड, कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक मदन बहाद्दरपुरे, कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन के कर्मचारी और यातायात विभाग के कर्मचारी ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की। कार्रवाई के दरम्यान यातायात नियमों का उल्लघंन करनेवाले व अनुशासनहीन तरीके से सड़क पर पार्क की गई गाड़ियां के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई 96 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 19 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। 25 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही लेन नं. 9 में ध्वनि प्रदषूण कानून उल्लंघन करनेवाला डेली ऑल डे डायनिग एण्ड बार व ईफिंगुट होटल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

धोनी फिर बने कप्तान, फैंस हुए हैरान