ट्रैफिक की समस्या सुलझाने पुलिस और मनपा साथ-साथ

पिंपरी। संवाददाता- ट्रैफिक पुलिस और पिंपरी चिंचवड मनपा दोनों मिलकर शहर में ट्रैफिक की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक हो गए हैं। इस कड़ी में बुधवार को महापौर राहुल जाधव की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस और मनपा अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई। इसमें नए ट्रैफिक सिग्नल, पार्किंग, लावारिस वाहन जैसे अहम मसलों पर चर्चा हुई। साथ ही इन समस्याओं को सुलझाने के लिए मनपा द्वारा ट्रैफिक विभाग को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने का आदेश महापौर ने दिया।
ट्रैफिक विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त नीलिमा जाधव, नगरसेवक मयूर कलाटे, तुषार कामठे, अनूप मोरे, मनपा परिवहन कक्ष प्रमुख श्रीकांत सवने, बीआरटीएस के कार्यकारी अभियंता ज्ञानदेव जुधारे, उप अभियंता विजय सोनवणे, अनिल भोईर, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक किशोर महसवड़े समेत ट्रैफिक और मनपा के अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें खल रही संसाधनों की कमी से अवगत कराया, जिसे पूरा करने का भरोसा महापौर जाधव ने दिलाया।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए महापौर जाधव ने बताया कि, शहर में हर जगह लावारिस वाहनों की समस्या गहन बन गई है। लावारिस वाहनों को जब्त कर उसका निपटारा करने की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी गई। इन वाहनों को पार्क करने के लिए मनपा से जगह उपलब्ध कराई जाएगी। मनपा द्वारा अपने पार्किंग लॉट्स खुले किये जायेंगे, इसके बाद ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग पर कड़ाई से अमल करेगी। इसके साथ ट्रैफिक पुलिस की मांग के अनुसार नए सिग्नल, बैरिकेट्स, जैमर आदि की पूर्तता की जाएगी। बीआरटीएस मार्ग में अवैध रूप से बनाये गए पंचर तत्काल बन्द करने के आदेश भी इस बैठक में दिए गए।