आलीशान गाड़ियां चुराने वाला शातिर पुलिस के शिकंजे

पिंपरी। संवाददाता : सर्विसिंग के बाद ग्राहक को फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिलीवरी देने जा रहे सर्विस सेंटर के डिलीवरी बॉय को झांसा देकर गाड़ी चुराने वाले एक शातिर बदमाश पर पिंपरी चिंचवड पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। हिंजवड़ी पुलिस की डीबी (डिटेक्शन ब्रांच) की टीम ने वासिम कासिम सय्यद  (32, निवासी गुगल हाऊसिंग सोसायटी, मडगांव, गोवा) नामक बदमाश को गोवा से गिरफ्तार कर उसके पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है। पूछताछ में उसने गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य में इसी तरह से आलीशान गाड़ियों की चोरी की  वारदातों को स्वीकार किया है।
हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यशवंत गवारी से मिली जानकारी के अनुसार, 21 नवंबर को शाम पांच से छह बजे के बीच एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की चोरी की वारदात दर्ज हुई थी। इस बारे में विकास दारासिंग परदेशी जोकि बावधन के कोठारी टोयोटा सर्विस सेंटर में डिलिवरी बॉय के तौर पर नौकरी करता है, ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके सर्विस सेंटर में सर्विसिंग के लिए आई एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को वह संबंधित ग्राहक को डिलीवरी देने जा रहे थे। हिंजवड़ी के मधुबन होटल के पास आरोपी वासिम ने उसे रोका और यह हमारे कंपनी की गाड़ी है, मैं उसे लेने के लिए आया हूँ। यह कहकर उसने विकास को सर्विसिंग के सात हजार रुपए दिए और गाड़ी लेकर भाग गया।

इस बारे में मामला दर्ज होने के बाद हिंजवड़ी पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई। इस बीच तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस को इस गाड़ी का चोर गोवा में रहने की जानकारी मिली। इसके अनुसार डीबी की टीम गोवा पहुंची। यहाँ तीन दिनों तक डेरा डालने के बाद पुलिस वासिम तक पहुंच गई और उसे हिरासत में लेकर चोरी की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली। उसने पुलिस को इससे पहले गोवा राज्य में तीन, कर्नाटक में कुल चार आलिशान गाड़ियों को चोरी कर उन्हें बेचने की जानकारी भी दी। आलीशान गाड़ियों के बदले में उसे काफी मोटी रकम मिलती थी, यह भी उसने बताया। इस कार्रवाई को हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यशवंत गवारी, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अजय जोगदंड के मार्गदर्शन में डीबी के प्रमुख अनिरुद्ध गिजे, एम डी वरुडे, सहायक फौजदार वायबसे, कर्मचारी बालू शिंदे, किरण पवार, नितीन पराळे, आतिक शेख, कुणाल शिंदे, विवेक गायकवाड, सुभाष गुरव, अमर राणे, झनकसिंग गुमलाडू, श्रीकांत चव्हाण, चंद्रकांत गडदे, विकी कदम, अली शेख, रितेश कोली, आकाश पांढरे की टीम ने अंजाम दिया।