ऑर्डर में देरी पर मारपीट करने वाले पहुंचे हवालात 

पुणे : समाचार ऑनलाइन – ठेले वाले से मारपीट-लूटपाट करने वाले गैंग को पुणे पुलिस की एंटी डकैती सेल ने गिरफ्तार किया है। 24 अक्टूबर की रात 12 बजे के आसपास आदिनाथ कॉम्प्लेक्स गेट के बाहर पावभाजी का ऑर्डर देने में देरी पर मिलिंद राजाराम भालेराव (नि. महर्षिनगर) के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की गई थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

एंटी डकैती सेल के पुलिसकर्मी अमोल पवार को भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग करते समय महेश चव्हाण (तलजाई पठार) और उसके तीन साथियों के लेक टाउन, एसआरए बिल्डिंग पार्किंग में आने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर जाल बिछाकर उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गए अन्य आरोपियों के नाम आनंद उर्फ वनराज मधुकर चांदणे (19),  आनंद उर्फ सोन्या सिध्देश्वर धडे (19)को गिरफ्तार किया गया है और संकेत वायदंडे फरार हैं। तीनो ने कड़ी पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है। आरोपियों को स्वारगेट पुलिस को सौंप दिया गया है।

इस कार्रवाई को सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम 1) समीर शेख के मार्गदर्शन में एंटी डकैती सेल के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक विद्युलता चव्हाण,पुलिसकर्मी विनायक पवार, राहुल घाडगे, अमोल पवार, विल्सन डिसोजा, सचिन गायकवाड, चेतन गोरे और  मल्लीकार्जुन स्वामी ने अंजाम दिया।