बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम डकैती की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने गैंग को किया गिरफ्तार

– गैंग के पास से डकैती का सामान बरामद
पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के लक्ष्मीनारायण थिएटर के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में डकैती करने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दत्तवाडी पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही गैंग के पास से डकैती के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में सुमित ऊर्फ नव्या भरत दिघे, महेश उर्फ मिठया राजेंद्र नवले, सौरभ सुनील येणपुरे, धनंजय नारायण अडागले, प्रसाद जनार्धन मुसले, अमर लक्ष्मण गायकवाड, यश रामदास उकरंडे को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस सिपाहीर राऊत ने शिकायत दर्ज करवायी है।
पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान खबरी द्वारा जानकारी मिली कि कुछ लोग बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में डकैती करने की तैयारी में है। यह पूरी गैंग लक्ष्मीनारायण थिएटर स्थित शौचालय के पास छुपकर बैठे हुए हैं। खबर की पुष्ठि करने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कोयता, कटावणी, रस्सी, लोहे की रॉड, मिर्ची पाऊडर व काले रंग की बैग का सामान जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया कि वह एटीएम में डकैती करने के प्रयास में थे। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।