टायर में हवा कम होने के बहाने पंक्चर करनेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के खड़की इलाके में गाड़ी के टायर की हवा कम है, ऐसा बताकर पंक्चर दुकान में ले जाने का बहाना कर टायर को तेजधार हथियार से छेद कर पंक्चर बनाने का नाटक कर लूटनेवाले दो आरोपियों को खड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ दिनों से खड़की इलाके में पंक्चर दुकानवालों की सांठगांठ के चलते आने जानेवाले चालकों की गाड़ी का टायर पंक्चर कर लोगों को फंसाया जा रहा था। टायर पंक्चर नहीं होने के बावजूद टायर को पंक्चर कर नागरिकों को लूटने का गोरखधंधा चलानेवालों का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पंक्चर की दुकान में काम करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बंटी उर्फ आशुतोष रविंद्र येरल्लू (35) और सुमित सुरेश पाल (20) को गिरफ्तार किया है। इस मामले में संकेत चंद्रकांतत शिंदे (26) ने खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है। दोनों पंक्चरवालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता अनुसार अपनी स्विफ्ट कार (एमएच 14 बी एक्स 2876) से मुंबई पुणे हाइवे रोड से वाकडेवाडी शिवाजीनगर की ओर जा खड़की रेलवे स्टेशन की ओर रहे थे। 17 दिसंबर की दोपहर 1 बजे के करीब आरोपी बंटी उर्फ आशुतोष रविंद्र येरल्लू ने हाथ से इशारा किया, कि आपकी कार के आगे के टायर में हवा कम है। उसके बाद पंक्चर की दुकान में हवा चेक कराने के लिए शिकायतकर्ता गया। दुकान में मौजूद दूसरा आरोपी सुमित सुरेश पाल ने टायर चेक करने के बहाने शैम्पू मिक्स पानी में टायर डालकर बुलबुले दिखाई जानेवाली जगह पर तेजधार हथियार से छेद किया। 18 पंक्चर करने के बाद पंक्चर सुधारने के नाम पर 1800 रुपए ऐंठ लिए। कार के टायर का नुकसान कर 1800 रुपए लेकर धोखाधड़ी की।शिकायतकर्ता को जब यह बात ध्यान में आयी तो पुलिस स्टेशन में इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।