राखी पूर्णिमा के पहले हुए मुठभेड़ में नक्सली बहन के सामने पुलिस भाई 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – बचपन में हम सबने चोर पुलिस का खेल खेला है. लेकिन छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में राखी पूर्णिमा के पहले हुए नक्सलवादी हमले में एक जवान के सामने उसकी बहन दवारा बंदूक लेकर सामने आने की घटना घटी है ।  यह घटना एक फिल्म के दृश्य की तरह नज़र आ रहा है लेकिन यह वास्तविक घटना है।

नक्सली बहन के सामने सुरक्षाबल की तरफ से भाई सामने थे 
सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सली छावनी होने की जानकारी मिली थी ।  इस जानकारी के आधार पर 29 जुलाई को सुकमा जिले के बालेंगटोंग के जंगल में नक्सलवादियों की छावनी में जवानों ने हमला किया। इस हमले में नक्सलवादियों की तरफ से महिला नक्सलवादी वेट्टी कन्नी ने हमला किया। जबकि सुरक्षाबलों की तरफ से उसके भाई वेट्टी रामा खड़ा था ।   बहन को सामने देखकर वह रुक गया । लेकिन कुछ गुटों में मुठभेड़ शुरूहो गया।  इस मुठभेड़ में दो नक्सलवादी मारा गया ।जबकि कन्नी वहां से निकल गया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 140 जवानों ने यह कार्रवाई पूरी की ।
पिछले वर्ष भाई ने कर दिया था आत्मसमर्पण 
वेट्टी रामा और वेट्टी कन्नी दोनों भाई बहन है ।   एक समय दोनो एक समय कुख्यात नक्सली थे ।  लेकिन रामा ने पिछले वर्ष आत्मसमर्पण कर दिया था ।   इससे पहले रामा ने कन्नी को समर्पण कर मुख्य प्रवाह में लौटने की सलाह दी थी ।   तब उसने इससे मना कर दिया था ।  इस मुठभेड़ के दौरान दो नक्सली मारे गए ।  उनके शव मिलने की जानकारी जिला पुलिस सुप्रीटेंडेंट सलभ सिन्हा ने दी।