360 किमी पीछा कर मोबाइल चोर को दबोच लाई पुलिस

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – पुलिस अगर चाहे, तो अपराधी को पाताल से भी खोजकर निकाल सकती है। रेलवे पुलिस कई घंटों की मशक्कत के बाद 360 किमी दूर से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार करके ले आई। दरअसल, खांदेश्वर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर रेलवे पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी। 21 नवंबर को टीम में शामिल पुलिसकर्मी स्टेशन पर पूछताछ कर रहे थे, तभी उन्हें के व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नज़र आया। जब पुलिसकर्मी उसकी तरफ बढ़े, तो वो स्टेशन के बाहर खड़ी अपनी गाड़ी में सवार होकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने 7-8 किलोमीटर तक उसका पीछा किया, लेकिन वो चकमा देकर पनवेल से पुणे एक्सप्रेस में चढ़ गया।

इसके बाद रेलवे पुलिस ने हाईवे ट्रैफिक पुलिस, पुणे पुलिस, सतारा एसपी और कोल्हापुर एसपी को उसकी जानकारी दी। पुलिसकर्मी कई घंटों तक आरोपी के बारे में फॉलोअप लेते रहे और आख़िरकार 360 किमी दूर कोल्हापुर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वो आंध्रप्रदेश और बेंगलुरु में भी रह चुका है। इसके अलावा उसने अपने गिरोह के दो साथियों के ठिकाने के बारे में भी बताया, पुलिस ने वहां छापा मारकर 19 मोबाइल फ़ोन बरामद किये हैं।