हवलदार पर हमला करनेवाला पुलिस सिपाही सस्पेंड

पिंपरी। नाकाबंदी के स्पॉट पर हाजिर होने के लिए कहने भर से हुए विवाद में एक ट्रैफिक पुलिस सिपाही ने एक पुलिस हवलदार के साथ रॉड से मारपीट किये जाने का मामला हाल ही में सामने आया है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। पिंपरी चिंचवड़ शहर के दापोडी के हैरिस ब्रिज के पास गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब यह वारदात हुई थी।
इस घटना में किसन विठोबा गराडे (52) नामक पुलिस हवलदार घायल हुए है। उनकी शिकायत के आधार पर भोसरी पुलिस ने पुलिस सिपाही सुरज जालिंदर पोवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस वाले पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर पोवार को सस्पेंड कर दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि महामारी कोरोना की पृष्ठभूमि पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस द्वारा शहर में आने- जानेवाले रास्तों पर नाकाबंदी की जा रही है। इसी क्रम में पुणे-मुंबई हाइवे पर दापोडी के हैरिस ब्रिज के पास भी नाकाबंदी की गई है। हवलदार गराडे वाकड पुलिस थाने और सिपाही पोवार भोसरी ट्रैफिक विभाग में कार्यरत है। गुरुवार की रात दोनों की तैनाती हैरिस ब्रिज के पास नाकाबंदी पॉइंट पर की गई थी। रात साढ़े 10 बजे करीब गराडे ने पोवार को पॉइंट पर हाजिर होने को कहा। इस पर उसने फोन पर तुम कौन हो मुझे बोलने वाले, तुम क्या मेरे बाप हो? कहकर गराडे के साथ विवाद किया। इसके बाद वह रॉड लेकर आया और गराडे के साथ मारपीट की जिसमें वे घायल हो गए। भोसरी पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।