पुलिस ने कुछ नहीं किया, तो खुद ही खोज ली चोरी हुई कार

भोपाल : समाचार ऑनलाइन – वाहन चोरी आम बात है और ऐसे मामलों में पुलिस की बेरुखी भी आम है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जब एक व्यापारी को पुलिस की इसी बेरुखी का सामना करना पड़ा, तो उसने खुद ही अपनी चोरी हुई कार खोज निकाली. दरअसल, अशोका गार्डन निवासी अजय जैन की कार 30 जुलाई को चोरी हो गई थी. गौर करने वाली बात ये है कि कार कहीं और से नहीं बल्कि क्राइम ब्रांच के ऑफिस से ही गायब हुई. अजय अपने एक दोस्त के साथ किसी काम के सिलसिले में वहां गए थे. अजय ने काफी तलाश की लेकिन उनकी कार का कहीं पता नहीं चला, इसके बाद उन्होंने एमपी नगर थाने में शिकायत की. उन्होंने एक परिचित पर शक भी जताया, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.

जब अजय को समझ आ गया कि पुलिस से कुछ होने वाला नहीं है, तो उन्होंने खुद ही मोर्चा संभाला. उन्होंने अपने दोस्तों, परिचित कार डीलरों आदि को सोशल मीडिया के माध्यम से कार की डिटेल शेयर की. और आख़िरकार पांच महीने बाद उनकी कोशिश रंग लाई. अजय ने बताया कि 22 दिसंबर को मेरे एक दोस्त का फ़ोन आया, उसने बताया कि मेरी कार प्रगति पेट्रोल पंप के पास एक कार डेकोरेटर्स के यहां खड़ी है. मैंने तुरंत क्राइम ब्रांच को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया.

तो इतनी परेशानी न होती
अजय ने कहा, पुलिस ने काफी देर के बाद मामला दर्ज किया और उसके बाद भी तफ्तीश के नाम पर मुझे घुमाती रही. पुलिसकर्मियों ने मुझे हिदायत भी दी कि मैं खुद भी अपनी कार ढूंढने का प्रयास करूँ. मुझे पता था कि अगर कार शहर में ही है तो वो कहीं न कहीं दिखेगी ही. जिस पर मैंने सन्देश जताया था यदि पुलिस उससे पूछताछ कर लेती तो मुझे इतना परेशान न होना पड़ता.

बेचने वाला ही आरोपी
अजय ने एक साल पहले शाहपुरा निवासी गौरव गर्ग से कार खरीदी थी. कार उसी के परिचित के पास से बरामद की गई है. पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.