अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई : सतीश कदम

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  पिंपरी-चिंचवड़ शहर में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. शहर में बढ़ते अपराध को काबू में रखने के लिए व्यापक सिस्टम लागू करने की मांग डॉ. बी.आर. आंबेडकर ग्रुप के सतीश कदम ने की है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस कमिश्नर आर.के. पद्मनाभन को ज्ञापन सौंपा है.

 जनता का पुलिस पर से विश्वास उठने लगा है
इसमें कहा गया है कि शहर में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए अलग से पुलिस आयुक्तालय शुरू हुए एक वर्ष हो गए, लेकिन अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम रही है. शहर में बढ़ते अपराध, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, बलात्कार के कारण हर तरफ असुरक्षा की भावना बढ़ने लगी है. जनता का पुलिस पर से विश्वास उठने लगा है. शहर में अपराध की कहानियां बढ़ रही है. शहरी क्षेत्र और एमआईडीसी के मिलेजुल परिसर में भाईगिरी बढ़ गई है. सेंधमारी, चेन स्नेचिंग, लूटपाट, ठग, वाहनों में तोड़फोड़, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध के मामले बढ़ गए हैं. इसकी वजह से नागरिकों में घबराहट है. हत्या, डकैती, चेन स्नेचिंग, अनैतिक धंधे, जुआ, गुटों में संघर्ष बढ़ने से हत्या के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.