सावधान ! सुधर जाओ नहीं तो पुलिस देगी RED CARD, धरना और बवाल करने वालो को लिखित चेतावनी

समाचार आॅनलाइन – छात्रो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धरना और बवाल करने वाले छात्र नेताओं, छात्रों से परेशान पुलिस ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें रेड कार्ड देना शुरू कर दिया है। इस रेड कार्ड में पुलिस की तरफ से लोगों को लिखित में चेतावनी जारी की गई है। कैंट थाना पुलिस ने गुरुवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धरना और बवाल के लिए चर्चित करीब 20 छात्र नेताओं और अन्य के खिलाफ रेड कार्ड नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रेड कार्ड में उन्हें यूनिवर्सिटी परिसर में धरना प्रदर्शन और बवाल नही करने का सुझाव दिया गया है, इसके बाद भी अपनी गलतियां दोहराने पर उन्हें बताया गया है कि पुलिस उनके खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करेगी। उत्तर प्रदेश में पहली बार शैक्षणिक संस्थानों में होने वाले प्रदर्शन और बवाल के संबंध में लगातार चर्चा में रहने वाले छात्र नेताओं और अन्य के खिलाफ इस तरह का रेड कार्ड जारी किया है।
कैंट थाना प्रभारी आर.के राय ने बताया कि छात्रों का भविष्य खराब न हो इसलिए पुलिस कानूनी कार्रवाई से पहले उन्हें इस कार्ड के माध्यम से चेतावनी देना चाहती है, इसके बावजूद भी उनमें सुधार नहीं आता है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी । एसएसपी गोरखपुर शलभ माथुर ने कहा कि सीआरपीसी 149 में भी इसका उल्लेख है, पुलिस अब छात्रों के साथ उनके परिजनों को भी रेड कार्ड देगी ताकि वह सुधर जाएं और उनका भविष्य खराब न हो।