पुलिस को मिली सुराग! अब खुलेगा CCD संस्थापक सिद्धार्थ की मौत का राज

मेंगलुरु : समाचार ऑनलाइन – कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का चिकमंगलूर पिछले दिनों अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद अब पुलिस आत्महत्या की जांच में जुट गई है। मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि ‘बेंगलुरु गए पुलिस दल ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर काफी जानकारियां जुटा ली हैं। आगे हम कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ करेंगे।

दरअसल पुलिस को सिद्धार्थ के पैंट और उनकी कार से दो मोबाइल मिले हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन मोबाइल से कई बड़े सुराग हाथ लग सकते हैं। पुलिस इस मामले में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ और उनकी कार से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस उन्हें खंगालकर जानकारियां जुटा रही है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और अरबपति उद्योगपति सिद्धार्थ कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाला में नेत्रावति पुल के नजदीक से सोमवार को लापता हो गए थे। बाद बुधवार सुबह उनका शव मिला था।