घायल को तड़पता छोड़ वीडियो बनाती रही योगी की पुलिस

बरेली

योगी सरकार की संवेदनहीनता का एक और मामला सामने आया है। सड़क हादसे का शिकार एक शिक्षक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन उसे अस्पताल पहुँचाने के बजाए पुलिसकर्मी उसका वीडियो बनाते रहे, नतीजतन उसकी मौत हो गई। अब ये वीडियो पूरे जिले में वायरल हो रहा है। विसारतगंज-चाडपुर रोड पर इस्तखार अहमद नाम के शिक्षक सड़क हादसे में घायल हो गया था। तेज रफ्तार जेसीबी ने टीचर को सामने से टक्कर मारी और फरार हो गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को बुलाया। पुलिस वक़्त पर पहुँच भी गई, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की। इस्तखार पुलिस से मदद की गुहार लगाते रहे पर पुलिसवाले वीडियो बनाने में मशगूल रहे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस टाइम बर्बाद कर रही है। कभी जेसीबी की तलाशी ली जा रही है तो कभी इस्तखार की स्कूटी को खंगाला जा रहा है. उसका नाम, पता पूछने में वक्त बर्बाद किया जा रहा है।

एक घंटे बाद आई एम्बुलेंस
एक घंटे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और इस्तखार को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में एसपी ग्रामीण डॉ सतीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और वीडियो देखने के बाद प्रथम दृष्टया पुलिस वालों की लापरवाही सामने आ रही है। उनका कहना है कि दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।