गिरफ्तारी टालने हेतु 15 हजार की घूस लेते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

पिंपरी। संवाददाता – प्रोहीबेशन एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तारी टालने और जमानत दिलाने में मदद करने के लिए 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस के एक सहायक निरीक्षक को एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। सुधाकर दगड़ू कोलेकर (57) नामक यह सहायक पुलिस निरीक्षक रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस थाने में तैनात है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रोहीबेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस मामले में गिरफ्तारी टालने और जमानत के लिए मदद करने सहायक पुलिस निरीक्षक कोलेकर ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की मांग की। बाद में बात 15 हजार रुपए पर तय हुई। इस बीच शिकायकर्ता ने एसीबी से शिकायत कर दी। इनकी पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और कोलेकर को शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।