शारीरिक संबंध की मांग करने वाले बैंक अधिकारी को पुलिस कस्टडी 

मलकापूर:   मलकापूर तालुका के दाताला स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा अधिकारी राजेश हिवसे को मंगलवार खामगांव स्थित न्यायालय में पेश किया गया  इस दौरान न्यायालय ने आरोपी बैंक अधिकारी को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, मलकापूर तालुका के उमाली गांव के एक किसान उसकी पत्नी के साथ पीक कर्ज लेने के लिए दाताला स्थित सेंट्रल बैंक में गए थे।  इस दौरान अधिकारी ने किसान के पत्नी से मोबाईल नंबर माँगा।  जिसके बाद बैंक अधिकारी ने किसान की पत्नी को कॉल कर अश्लिल भाषा का इस्तेमाल करते हुए पिक कर्ज के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की।
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की।  इस शिकायत के बाद पुलिस ने सेंट्रल बैंक के शाखा अधिकारी राजेश हिवसे और शिपाई मनोज चव्हाण इन दोनों पर अपराध नं. 108/18 कलम 354 अ, (२),  भवदीय, सहकलम ३ (१), (डब्ल्यू) (१),३ (१),(डब्ल्यू) (२) अनुसुचित जाती जमाती प्रतिबंधक के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया।  घटना के बाद आरोपी बैंक व्यवस्थापक राजेश हिवसे और शिपाई मनोज चव्हाण फरार हो गया।  पुलिस ने शिपाई को दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया।  वही बैंक व्यवस्थापक राजेश हिवसे को नागपूर में पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।  मंगलवार सुबह 11:30 बजे उन्हें जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया।  कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा।