डॉक्टर बनकर चुराता था गाड़ियां, पुलिस ने धर दबोचा

– आरोपी के पास से 27 लाख 25 हजार रुपए का माल किया जब्त
पुणे : समाचार ऑनलाइन – बाइक चोरी करते हुए नहीं पकड़े के डर से डॉक्टर बनकर एक चोर गाड़ियां चोरी किया करता था। यह बाइक चोरी करने के लिए पुणे में प्राइवेट कार करके आता था, बाइक चोरी कर वहां से फरार हो जाता था। बाइक चुराने के लिए डॉक्टर के कपड़े पहनकर आता था और डॉक्टर के सफेद कोर्ट में ससून हॉस्पिटल की नेम प्लेट लगा रहा था। जिसमें डॉ शाहरुख पठान लिखा हुआ, जिसके चलते लोगों को शक नहीं होता था कि वह डॉक्टर का अॅप्रन पहनकर और बैग में डॉक्टर के लिए आवश्यक सामान रखकर गाड़ियां चोरी किया करता है। जिससे पुलिस और नागरिकों को शक न हो सके। आरोपी के पास 30 गाड़ियां पुलिस ने जब्त की है। यह बड़ी कार्रवाई फरासखाना पुलिस स्टेशन ने की है। इस मामले में पुलिस ने शाहरुख रज्जाक पठाण (22) को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डीसीपी सुहास बावचे ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी।
फरासखाना पुलिस को मुखबिर द्वारा चोर के बारे में जानकारी मिली थी, पुलिस ने इस बात की पुष्ठि कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस आरोपी के खिलाफ 17 पुलिस स्टेशन में बाइक चोरी करने का मामला दर्ज है, पर अबतक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि बाइक चोरी कर वह ग्रामीण इलाकों में बेच दिया करता था। दोस्तों के साथ मजा मस्ती और पैसों की लत के चलते यह आरोपी चोरी किया करता था। आरोपी के पास  26 बाइक, 3 कार व एक टेम्पो ऐसा कुल मिलाकर 27 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि अबतक 30 गाड़िया जब्त की गई है और भी गाड़ियां जब्त करने की संभावना है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर, डीसीपी सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप आफले के मार्गदर्शन में फरासखाना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर नावंदे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संभाजी शिर्के, पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र पाटिल, पुलिसकर्मी बापूसाहेब खुटवड, केदार आढाव, दिनेश भांदुर्गे, अमोल सरडे, विकास बो-हाडे, शंकर कुंभार, सयाजी चव्हाण, विशाल चौगुले, हर्षल शिंदे, महावीर वलटे, मोहन दलवी, आकाश वाल्मिकी, अमेय रसाल ने की है।