“पुलिस अंकल, आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जांएगे’…प्लीज गोली मत मारिएगा” 

लखनऊ | समाचार ऑनलाइन

लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर लोगों की नाराजगी और डर दोनों ही बढ़ता जा रहा है। विवेक के हत्या के बाद लखनऊ, बनारस समेत कई और शहरों में लोग अपनी गाड़ियों में ‘विवेक तिवारी अमर रहे’ का पोस्टर लगा कर घूम रहे है।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B0756RCTK2,B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’95a91e9b-c53f-11e8-8938-79b6601a3ad6′]
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्टर वायरल हो रहे है, जिसे बच्चे ले कर खड़े है और उस पर लिखा है, ‘पुलिस अंकल, आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जांएगे’…  प्लीज गोली मत मारिएगा। ‘इस शूटआउट के बाद लोग काफी डरे हुए है। विवेक के गाड़ी न रोकने पर, पुलिस ने उन पर गोली मार दी, इस घटना से बड़े से ले कर बच्चे तक सभी डरे हुए है।

हिंजवड़ी और पिंपरी दुष्कर्म व हत्याकांड के खिलाफ कैंडल मार्च
वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के घरवालों से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने विवेक तिवारी की पत्नी से कहा कि, अब परिवार की हर जरुरत को सरकार पूरा करेगी। परिवार को जब भी उनकी जरुरत होगी तो वो उनसे मिल सकते है।