किन्‍नर के साथ सेक्‍स करते पकड़ाया पुलिसकर्मी 

चेन्नई : समाचार ऑनलाइन – चेन्नई के थोरइपक्‍कम में कुछ युवाओं ने एक पुलिसकर्मी को किन्‍नर के साथ सेक्‍स करते हुए पकड़ा। युवकों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है। मामला सामने आने के बाद आरोपी सिपाही का ट्रांसफर कर दिया गया है। दरअसल, स्थानीय लोग काफी समय से शिकायत कर रहे हैं कि पल्लवरम रेडियल रोड पर रात के समय किन्नर आने-जाने वालों को निशाना बनाते हैं। यहां लूट की भी कई वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का आरोप है कि सबकुछ पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है, पुलिसवाले किन्नरों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ देते हैं।

पल्‍लीकरनाई निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान कई बार इस ओर आकर्षित किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शनिवार रात को कुछ स्थानीय युवकों हेड कॉन्‍स्‍टेबल सतीश सत्‍यराज को किन्‍नरों से बातचीत करते हुए देखा। कुछ देर के बाद दोनों एक बस के पीछे चले गए और सेक्स करने लगे। युवकों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है। जब सतीश और मौके पर मौजूद किन्नरों ने वीडियो बनाने से रोका, तो युवक भड़क गए और उन्होंने उसके वाहन में तोड़फोड़ कर दी, मामला बढ़ते देख आरोपी पुलिसकर्मी मौके से भाग निकला। सतीश का ट्रांसफर कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।