पिंपरी चिंचवड़ में 1.87 लाख से ज्यादा बच्चों को दिए पोलियो डोज

पिंपरी। राष्ट्रीय पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान के तहत पिंपरी चिंचवड मनपा परिसर के एक लाख 87 हजार 970 बच्चों को पोलिओ के डोज पिलाए गए। इस टीकाकरण के लिए मनपा परिसर में 1019 टीकाकरण केंद्र में 8 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और 55 चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में 215 पर्यवेक्षक और 3042 टीकाकरण कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। राष्ट्रीय पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान का यह 26वां साल है। इस कालावधि में पिंपरी चिंचवड़ में एक भी पोलियो का मरीज नहीं मिला है, यह दावा मनपा की ओर से किया होगा।
शहर में पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान का उदघाटन महापौर ऊषा ढोरे के हाथों सांगवी स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में किया गया। इस मौके पर ह प्रभाग अध्यक्ष हर्षल ढोरे, नगरसेवक संतोष कांबले, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सा निदेशक डॉ. पवन सालवे, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा डांगे, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजया आंबेडकर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशोरकुमार हांडे, डॉ. सुप्रिया बिरादार, डॉ. श्रद्धा कोकरे, डॉ. तुषार जाधव, डॉ. अल्वी नासीर, डॉ. कुंदन पाटील, डॉ. गोविंदा नरके, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चैताली इंगले, शोभा ढोले आदि उपस्थित थे।
पिंपरी चिंचवड मनपा को ओर से शहर के 5 साल से कम आयु के बच्चों को पोलियो के डोज पिलाने के लिए 1019 टीकाकरण केंद्र बनाये गए थे। इसमें मनपा के सभी अस्पताल, निजी अस्पताल, झुग्गी बस्तियों की आंगनबाड़ी कुल 908 जगह तय किये गए थे। इसके अलावा बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर 38 ट्रांजिट केंद्र और घुमंतू लोगों के बच्चों के लिए ईंट भट्ठों, कंस्ट्रक्शन साइट आदि जगहों पर 73 मोबाइल टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इस अभियान को सफल बनाने में टाटा मोटर्स स्वयंसेवक, रोटरी क्लबचे अध्यक्ष व स्वयंसेवक, मनपा क्षेत्र के विविध नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, पिंपरी चिंचवड मनपा प्राथमिक शिक्षक, बालवाडी शिक्षिका, बालवाडी सेविका, क्रिडा शिक्षक, महिला स्वास्थ्य समिति सदस्य, अंगणवाडी सेविका, सहायिका, आशा व अन्य विविध स्वयंसेवकों ने सहयोग दिया। जो बच्चे इस टीकाकरण मुहिम से वंचित रह गए हैं उन्हें घर पर आनेवाले कर्मचारियों से पोलियो के डोज पिलाने की अपील महापौर ऊषा ढोरे और मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने की है।