महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी : बीजेपी से अलग होगी शिवसेना, NCP के साथ सरकार बनाने की ओर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच भाजपा और शिवसेना के बीच के मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीजेपी और शिवसेना के बीच कुर्सी की जंग तेज हो गई है। हालांकि बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना रहे है। इस बीच अब खबरे यह आ रही है कि शिवसेना बीजेपी से अलग हो रही। इस रणनीति के तहत शिवसेना सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री अरविंद सावंत ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने की घोषणा की है। उन्‍होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

https://twitter.com/AGSawant/status/1193712342955175937

बता दें कि इससे पहले एनसीपी ने एनडीए से अलग होने की स्थिति में ही शिवसेना को समर्थन देने की शर्त रखी थी। बीजेपी के बाद महाराष्ट्र में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।  शरद पवार के ‘फॉर्मूले’ पर अमल करते हुए एनडीए से अलग होने की तैयारी में है।  पार्टी सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्‍होंने ट्वीट कर बताया कि सुबह 11 बजे इसकी औपचारिक घोषणा कर देंगे। इधर शिवसेना के प्रवक्ता संजय रावत ने शायरराना अंदाज में ट्वीट किया है कि यदि रास्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी।