महाराष्ट्र में सियासी घमासान : शरद पवार से मिलकर मातोश्री पहुंचे संजय राउत, एनसीपी-शिवसेना मिलकर बनाएगी सरकार?

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच भाजपा और शिवसेना के बीच के मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीजेपी और शिवसेना के बीच कुर्सी की जंग तेज हो गई है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार से शिवसेना नेता संजय राउत ने मुलाकात की है और अब वह उद्धव ठाकरे से मिल रहे हैं। पवार और राउत के बीच सिल्वर ओक में दस मिनट की चर्चा हुई। जिसके बाद अब हर तरफ ये चर्चा हो रही है कि एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार तो नहीं बना लेगी। हालांकि इस विषय पर दोनों नेताओं ने सीधे-सीधे कुछ भी नहीं बोला।

इससे पहले पवार से मिलने के बाद राउत ने कहा कि पवार एक सीनियर नेता हैं, वो राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर चिंतित थे। हम दोनों के बीच चर्चा हुई है।  अब संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंच गए हैं।

इस बीच बीजेपी के सहयोगी रामदास अठावले ने कहा है कि चाहे एनसीपी का समर्थन लेना पड़े या दोबारा चुनाव में जाना पड़े, शिवसेना को सीएम पद नहीं दिया जाएगा। कल हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के बाद पार्टी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि महाराष्ट्र में किसी भी वक्त सभी को सरकार बनने की खबर मिल सकती है।