नेताजी आये थे वोट मांगने, मिली जूतों की माला

भोपाल | समाचार ऑनलाइन – मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार मैदान में उतरे नेताओं को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। नागदा में भाजपा के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी दिलीप शेखावत को भी कुछ ऐसी ही स्थिति से गुज़ारना पड़ा। शेखावत अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें जूतों की माला पहना दी। दरअसल नेताजी लोगों से मिलते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी एक शख्स अचानक भीड़ से निकला और उन्हें जूतों की माला पहना दी।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नेताजी सबको झुक-झुककर नमस्कार कर रहे हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति उन्हें जूतों की माला पहना देता है। इस घटना के बाद भाजपा विधायक गुस्से से आग बगुला हो गए और उस व्यक्ति से हाथापाई शुरू कर दी।   बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है।

पीएम मोदी कर रहे प्रचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवंबर से मध्यप्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आज झाबुआ और रीवा में, 24 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में तथा 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।