तनाव के बीच सऊदी अरब, यूएई का दौरा करेंगे पोम्पियो

वॉशिंगटन, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को कहा कि पोम्पियो सऊदी अरब के जेद्दा और यूएई की राजधानी अबु धाबी की यात्रा करेंगे।

बयान के मुताबिक, जेद्दा में शीर्ष अमेरिकी राजनयिक सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक करेंगे और देश के तेल संयंत्रों पर हाल ही में हुए हमलों और क्षेत्र में ईरानी आक्रमण का मुकाबला करने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे।

बयान में आगे कहा गया है कि पोम्पियो यूएई के अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।