Poor Occupancy : यात्रियों की कम संख्या के कारण तिरुपति-कोल्हापुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद्द

पुणे: ऑनलाइन टीम- यात्रियों की कमी के चलते भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी हैं। रद्द की गई ट्रेनें मध्य रेलवे की हैं। मंगलवार के दिन मध्य रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है। मध्य रेलवे के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय रेलवे मंडल ने भी यात्रियों की कमी और अन्य कारणों के कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पिछले दो महीनों में कोरोना वायरस और यात्रियों की कमी के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन बंद किया है। इससे पहले भी कई ट्रेनें रद्द की गई है।

मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर यात्रियों की कम  संख्या होने से विशेष गाड़ी संख्या  07415 तिरुपति -कोल्हापुर एक्सप्रेस  26 मई से 31 मई तक  तथा  विशेष गाड़ी संख्या  07416 कोल्हापुर-तिरुपति एक्सप्रेस 28 मई  से 2 जून तक रद्द की गई है। अगले आदेश आने के बाद फिर से यात्रियों को जानकारी दी जाएगी।