पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया स्मार्ट बैकपैक 

पुणे |  समाचार  ऑनलाइन
इनोवेटिव, पोर्टेबल एवं डिजिटल डिवाइस निर्माण के क्षेत्र की कम्पनी पोर्टोनिक्स ने सोमवार को अपना स्मार्ट बैकपैक POR 929 लॉन्च किया। इसकी कीमत 3999 रुपये है। Elements U POR 929 गहरे भूरे रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

POR 929 का लॉन्च पोर्टोनिक्स के स्मार्ट बैकपैक्स की सीरीज में नया वर्जन है। इस सीरीज में हाई क्वालिटी और स्टायलिश लैपटॉप बैकपैक्स की भरमार है। इस स्मार्ट बैग को खासतौर से प्रोफेशनल, ट्रेवलर्स और स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया है। । Elements 929 बैकपैक में इनबिल्ट यूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट है जो यूजर्स को अपने हाथ में पावर बैंक लिए बगैर अपने स्मार्ट गैजेट्स को चार्ज करने की आजादी देता है। आप इसके यूएसबी केबल को जब और जहां चाहें जरुरत के मुताबिक इस्तेमाल सकते हैं।

[amazon_link asins=’B01F7AX9ZA,B074G3TJYF,B07CKPLGDT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4e1dc3d7-9b07-11e8-89a1-bb67854e969f’]

इस स्मार्टबैग को ऑफिस, कॉलेज के अलावा ट्रेवलिंग के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। कंपनी ने इस बैग में लैपटॉप रखने के लिए भी जगह दी है, जिसमें 15.6 इंच का लैपटॉप रखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कपड़े रखने के लिए भी जगह दी गई है।  इसमें वाटरप्रूफ मटेरियल का उपयोग किया गया है, जो हल्की बारिश के दौरान आपको अपने सामान की सुरक्षित करने में मदद करती है। साथ ही इसमें अन्य जरूरी सामान भी रखे जा सकते हैं।