उप्र में अगले तीन दिन बारिश की संभावना

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 12 से 14 अगस्त के बीच बारिश होने की संभावना जताई है। सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के कारण राजधानी लखनऊ समेत इसके आस-पास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 से 14 अगस्त के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी, तो लखनऊ में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं।

सोमवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 25 डिग्री, गोरखपुर 27 डिग्री, फैजाबाद 25 डिग्री, बहराइच का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से बढ़कर 28.2 पहुंच गया था। जबकि अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।