राज्य में शाश्वत स्वच्छता के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य हुआ : बबनराव लोणीकर 

पुणे : समाचार ऑनलाईन  – स्वच्छता सर्वेक्षण, स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छ-सुंदर शौचालयफ जैसी केंद्र सरकार की विभिन्न मुहिमों व प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्र अव्वल रहा है। राज्य में शाश्वत स्वच्छता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। यह प्रतिपादन राज्य के जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर ने किया। वे विधानसभवन परिसर में महाराष्ट्र शासन के ग्राम विकास, जलापूर्ति व स्वच्छता विभागों द्वारा आयोजित स्वच्छता दिंडी, ग्रामसभा दिंडी के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष विश्वासराव देवकाते, विभागीय आयुक्त डॉ। दीपक म्हैसेकर, जिलाधिकारी नवलकिशोर राम, जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के उपसचिव अभय महाजन, कोल्हापुर के आयुक्त डॉ। मल्लिनाथ कलशेट्टी, पुणे जिला परिषद के सीईओ प्रभाकर गावडे, सातारा जि। प। के सीईओ कैलास शिंदे, अखिल भारतीय वारकरी मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बोधले आदि उपस्थित थे।

विश्व का सबसे बड़ा उत्सव
लोणीकर ने आगे कहा कि पंढरपुर की वारी देश ही नहीं बल्किी विश्व का सबसे बड़ा उत्सव है। स्वच्छता दिंडी दोनों संतों की दिंडियों में रह कर वारकरियों को स्वच्छता संदेश देंगे। राज्य में स्वच्छता गृहों का बड़े पैमाने पर निर्माण हुआ है। यह दिंडी स्वच्छता के संदेश को राज्यभर में पहुंचाने में उपयुक्त है। ग्रामसभा, पर्यावरण, जलयुक्त शिवार, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं वृक्षारोपन व वृक्ष संवर्धन को लेकर भी प्रभावी रूप से जनजागरण होगा। राज्य में गत चार वर्षों में व्यक्तिगत शौचालयों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। पालकी मार्ग के ग्रामीणों ने भी अपने शौचालय वारकरियों को उपलब्ध कराए है। इस वर्ष 33 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ। म्हैसेकर ने कहा कि गत 14 वर्षों से स्वच्छता दिंडी के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य प्रभावी रूप से हो रहा है। राज्य शासन वारकरियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।